7 de enero de 2025

Extraterrestres

Informaciones Exclusivas sobre extraterrestres y ovnis en todo el mundo.

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ICC टीम ऑफ वर्ल्ड कप के 12 खिलाड़ियों में 6 भारतीय; एमपी-राजस्थान चुनाव के दौरान 974 करोड़ की शराब-कैश जब्त

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Imphal UFO Mystery | ICC World Cup 2023 Team Players List36 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर ICC की वर्ल्ड कप 2023 की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' से जुड़ी रही, जिसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों की जगह मिली है। एक खबर 5 राज्यों में विधानसभा
  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Imphal UFO Mystery | ICC World Cup 2023 Team Players List

36 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर ICC की वर्ल्ड कप 2023 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ से जुड़ी रही, जिसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों की जगह मिली है। एक खबर 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान हुई जब्ती की रही। चुनाव आयोग ने अकेले एमपी-राजस्थान में कुल 974 करोड़ की शराब-कैश और सोना-चांदी जब्त की हैं। हम आपको पांचों राज्यों से जुड़े आंकड़े भी बताएंगे।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बारा, कोटा और करौली जिले में चुनावी सभाएं करेंगे।
  2. लोकसभा और विधानसभाओं में SC/ST रिजर्वेशन की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। अदालत इस पर सुनवाई करेगी।
  3. आर्थिक अपराध शाखा भारतपे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी से दिल्ली में पूछताछ करेगी। अशनीर पर 81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. ICC टीम ऑफ वर्ल्ड कप में 6 भारतीय; रोहित शर्मा कप्तान; 12 प्लेयर्स में ऑस्ट्रेलिया के 2

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड कप 2023 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान किया है। 12 खिलाड़ियों की टीम में 6 भारतीय हैं। कप्तान रोहित शर्मा हैं। टीम में ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ये खबर अहम क्यों है: ICC बड़े इवेंट के खत्म होने के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान करती है। इसमें परफॉर्मेंस (रन, विकेट और स्ट्राइक रेट) के हिसाब से प्लेयर्स को चुना जाता है। टीम में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. राजस्थान में PM मोदी बोले- हमने मोबाइल का बिल कम किया, हर महीने आपके 5 हजार रुपए बचाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पाली और पीलीबंगा में जनसभाएं की। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मोबाइल का बिल कम किया है। मोदी ने कहा कि 2014 से पहले का रेट होता तो आपको एक मोबाइल पर कम से कम 5 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ते। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर ड्रग तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।

मोदी की स्पीच का सार: मोदी ने मारवाड़ इलाके के पाली में मारवाड़ी अंदाज में वोटर्स को लुभाने की कोशिश की। महिला अत्याचारों को राजस्थान के स्वाभिमान से जोड़ते हुए गहलोत सरकार पर हमले जारी रखे। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के रेट की सरकार बनते ही समीक्षा करने का वादा किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. प्रियंका बोलीं- राजस्थान में भाजपा हिट विकेट है, पुराने नेताओं को परे कर दिया गया

अजमेर के केकड़ी में चुनावी सभा करने पहुंची प्रियंका गांधी। इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद रहे।

अजमेर के केकड़ी में चुनावी सभा करने पहुंची प्रियंका गांधी। इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद रहे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अजमेर और भीलवाड़ा में जनसभाएं की। उन्होंने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान में खुद ही हिट विकेट है। प्रियंका ने कहा कि राजस्थान में भाजपा बिखरी हुई है। इनके जो पुराने नेता थे, सबको परे कर दिया गया। मोदी यहां अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मुख्यमंत्री किसको बनाएंगे।

प्रियंका की स्पीच का सार: प्रियंका ने अपने भाषण में लोगों से अपील की कि वे धर्म के आधार पर वोट डालकर भविष्य न बिगाड़ें। उन्होंने भाजपा की ओर से CM का चेहरा घोषित न करने को भी मुद्दा बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया, पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी साथ गए
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया है। वे कंपनी की नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑल्टमैन को 17 नवंबर को कंपनी से निकाल दिया था। इसके बाद कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने बताया कि सैम और ग्रेग एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम का नेतृत्व करेंगे।

ये खबर अहम क्यों है: ये घटनाक्रम माइक्रोसॉफ्ट के लिए बड़ी जीत साबित हुआ है। OpenAI का सबसे बड़ा इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट है, जिसने कंपनी में 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश किए हैं। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। इधर, OpenAI के 700 में से 505 एम्प्लॉइज ने कंपनी को धमकी दी है कि वे नई माइक्रोसॉफ्ट AI टीम में चले जाएंगे।

ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद OpenAI के बोर्ड को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। कंपनी के कुछ इन्वेस्टर्स ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। क्योंकि ऑल्टमैन के रहने के दौरान इन्वेस्टर्स को काफी मुनाफा हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. 5 राज्यों में 1760 करोड़ की शराब-कैश जब्त; ये आंकड़ा 2018 विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती का 7 गुना

5 चुनावी राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना ) में 1760 करोड़ की शराब, ड्रग्स, कैश और सोना-चांदी जब्त किया गया है। ये बरामदगी 9 अक्टूबर से अब तक हुई है। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि ये आंकड़ा 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान हुई जब्ती का 7 गुना है। पिछली बार करीब 239 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई थी।

ये खबर अहम क्यों है: जब्त किया गया कैश, शराब और अन्य चीजें वोटर्स को रिझाने के लिए बांटा जाना था। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है। राजस्थान में 25, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मिजोरम में सिर्फ शराब और ड्रग्स जब्त की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. उत्तरकाशी टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूर, इन्हें नई पाइपलाइन से खाना भेजा गया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर10 दिन से फंसे हैं। उन तक 6 इंच की नई पाइपलाइन पहुंचाई गई है। इसके जरिए उन्हें उन्हें सेब, दलिया, खिचड़ी भेजा गया है। वहीं ऑगर मशीन के साथ काम कर रहे मजदूरों को किसी अनहोनी से बचाने के लिए रेस्क्यू टनल बनाई गई है।

टनल में 5 तरफ से ड्रिलिंग का प्लान: इससे पहले रेस्क्यू के लिए आईं चार मशीनें और तीन प्लान फेल हो चुके हैं। नई रणनीति के तहत आठ एजेंसियां- NHIDCL, ONGC, THDCIL, RVNL, BRO, NDRF, SDRF, PWD और ITBP एक साथ 5 तरफ से टनल में ड्रिलिंग करेंगी। इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट ऑर्नल्ड डिक्स ने टनल का सर्वे किया और वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए 2 स्पॉट फाइनल किए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. UFO खोजने के लिए वायुसेना ने राफेल भेजे थे, एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिवेट किए

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक बहुत बड़ी चीज करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ते हुए देखी गई थी।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक बहुत बड़ी चीज करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ते हुए देखी गई थी।

मणिपुर के इंफाल एयरपोर्ट के पास UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) देखा गया। जिसके बाद वायुसेना ने इसका पता लगाने के लिए दो राफेल विमान लगाए थे। दोनों बारी-बारी से भेजे गए। लेकिन अब तक की जांच में वायुसेना को कुछ हाथ नहीं लगा है। घटना के दिन एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिवेट किया गया था।

ये खबर अहम क्यों है: इंफाल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने रविवार को UFO देखने का दावा किया था। इसके बाद एअर इंडिया की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंड करने से मना कर दिया गया। ठीक उसी समय इंफाल आने वाली दो फ्लाइट्स को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। जानकारी वायुसेना को दी गई। एयरफोर्स की क्लियरेंस के बाद फ्लाइट ऑपरेशन फिर से बहाल हुआ।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

8. गवर्नरों के बिल पास करने में देरी का मामला, SC ने तमिलनाडु गवर्नर से पूछा- 3 साल से क्या कर रहे थे
सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु और केरल सरकार की उन याचिकाओं पर सुनवाई हुई, जिनमें वहां के गवर्नर्स पर विधानसभा से पास हो चुके बिलों को रोके रखने का आरोप है। अदालत ने कहा कि तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने 10 बिलों पर अपनी मंजूरी तब तक नहीं दी, जब तक हमने राज्य सरकार की याचिका पर गवर्नर को नोटिस नहीं भेजा। ये बिल तीन साल से पेंडिंग थे, गवर्नर तीन साल तक क्या कर रहे थे?

वहीं, अदालत ने केरल सरकार की याचिका को लेकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। केरल के गवर्नर पर 8 बिलों को रोके रखने का आरोप है।

ये खबर अहम क्यों है: इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा से पास बिलों को लटकाने के मामले में पंजाब और तमिलनाडु के गवर्नर्स को फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने 10 नवंबर को कहा था- ये बहुत गंभीर मामला है, आप आग से खेल रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

9. इजराइली संसद के डिप्टी स्पीकर बोले- गाजा में आग लगा दो, ये बातें एक दिन पहले भी कही थी

इजराइली संसद नीसेट के डिप्टी स्पीकर निसिम वेतुरी के मुताबिक, गाजा में अब सिर्फ हमास आतंकी और सुरंगें बची हैं।

इजराइली संसद नीसेट के डिप्टी स्पीकर निसिम वेतुरी के मुताबिक, गाजा में अब सिर्फ हमास आतंकी और सुरंगें बची हैं।

इजराइली संसद के डिप्टी स्पीकर और सांसद निसिम वेतुरी ने एक रेडियो चैनल को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा- इजराइल को गाजा में आग लगा देनी चाहिए। इससे कम अगर कुछ करते हैं, तो उसका कोई फायदा नहीं। वेतुरी ने रविवार को X पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें गाजा को आग के हवाले करने की मांग की थी। इसके बाद X ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया।

ये खबर अहम क्यों है: 5 नवंबर को इजराइल के हेरिटेज मिनिस्टर अमीचाई एलियाहू ने भी भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर एटम बम गिरा देना चाहिए।’ इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि डिप्टी स्पीकर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हमास की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 7 अक्टूबर से जारी इजराइल-हमास जंग में अब तक 13,300 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें 5,600 बच्चे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम का ऐलान: सूर्या कप्तान, सैमसन को मौका नहीं; वर्ल्ड कप स्क्वॉड के 3 खिलाड़ी शामिल (पढ़ें पूरी खबर)
  2. राजस्थान चुनाव से 5 दिन पहले राम रहीम को पैरोल: हरियाणा से लगते कई जिलों में खासे फॉलोअर्स, डेराप्रमुख श्रीगंगानगर का रहने वाला है (पढ़ें पूरी खबर)
  3. जजों की नियुक्ति में पसंद-नापसंद की नीति ठीक नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- ये अच्छे संकेत नहीं, देश में गलत मैसेज जाता है (पढ़ें पूरी खबर)
  4. दिल्ली में AQI फिर 300 पार, हवा बहुत खराब: 10 दिन बाद आज से स्कूल खुले; ट्रकों की एंट्री और कंस्ट्रक्शन वर्क से रोक हटी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. दिल्ली LG का चीफ सेक्रेटरी को हटाने से इनकार: कहा- जांच रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित; केजरीवाल ने 897 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है (पढ़ें पूरी खबर)
  6. आंध्र के पूर्व CM चंद्रबाबू को HC से बेल मिली: 29 नवंबर से रैली और सभा करने की इजाजत, 5 मामलों में आरोपी (पढ़ें पूरी खबर)
  7. पाकिस्तान में रिफाइनरी नहीं लगाएगा सऊदी अरब: कहा- अब यह मुनाफे का सौदा नहीं रहा; 10 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट में चीन भी शामिल था (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

22 करोड़ में बिकी 96 साल पुरानी शराब

लंदन में 96 साल पुरानी व्हिस्की की बोतल 22 करोड़ में नीलाम हुई। व्हिस्की का नाम मैकलन 1926 सिंगल माल्ट है। इसे अनुमान से दोगुनी कीमत पर बेचा गया। बोतल पर इटालियन कलाकार वेलेरियो अदामी का डिजाइन किया लेबल है। इस व्हिस्की को 60 साल तक बैरल में रखा गया। इसके बाद 1986 में इसकी सिर्फ 40 बोतलें बाजार में आईं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…