- होम
- Imphal Airport: इंफाल एयरस्पेस में दिखे UFO! तैनात किए थे दो राफेल जेट, जानें घंटों के सर्च ऑपरेशन में क्या मिला?
Imphal Airport: इंफाल एयरस्पेस में दिखे UFO! तैनात किए थे दो राफेल जेट, जानें घंटों के सर्च ऑपरेशन में क्या मिला?
Imphal Airport: इंफाल एयरपोर्ट के एयरस्पेस में अज्ञात ड्रोन को देखे जाने के बाद तुरंत बाद भारतीय वायु सेना ने दो राफेल फाइटर जेट लॉन्च कर दिए थे, लेकिन गहन तलाशी के दौरान कुछ नजर नहीं आया.
इंफाल एयरपोर्ट पर राफेल जेट तैनात (सांकेतिक फोटो) ( Image Source : PTI )
UFO Sighting at Manipur Airport Incident: मणिपुर की राजधानी इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर स्पेस में रविवार (19 नवंबर) को दोपहर ढाई बजे अज्ञात मानव रहित हवाई वाहन/ड्रोन (UFO) के देखे जाने के मामले पर भारतीय वायुसेना (IAF) के पूर्वी वायु कमान की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है. सफेद रंग का यूएफओ (अज्ञात उड़ने वाली चीज) करीब साढ़े चार बजे तक यानी दो घंटे तक नजर आया था.
इस दौरान सीआईएसएफ स्टॉफ और एयरलाइंस के ग्राउंड स्टॉफ ने यूएफओ को करीब एटीसी टॉवर और रनवे के बीच में घूमते हुए देखा. यूएफओ से संभावित खतरे को भांपते हुए IAF ने दो राफेल फाइटर जेट लॉन्च कर दिए थे. इसकी तलाश को लेकर भारतीय वायुसेना के रडार और अन्य दूसरी चीजों को दोपहर 2.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक पूरी तरह से सक्रित तौर पर तैनात रखा गया लेकिन इस दौरान कुछ भी नहीं मिला.
एयर डिफेंस रेस्पांस सिस्टम किया गया था सक्रिय
इस्टर्न एयर कमांड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना को इंफाल एयरपोर्ट की ओर से कुछ दिखाई देने वाले इनपुट दिए गए थे. इसको गंभीरता से लेते हुए एयर डिफेंस रेस्पांस सिस्टम को सक्रिय किया लेकिन इसके बाद आसमान में वो छोटी चीज नहीं नजर आई.
सुरक्षा के चलते दो फ्लाइट की गईं डायवर्ट
सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली दो फ्लाइट्स को दूसरे हवाईअड्डों की तरफ डायवर्ट किया गया और 3 उड़ानों के टेकऑफ में देरी हुई थी.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: इंफाल एयरपोर्ट किया गया बंद, एयरस्पेस में नजर आए अज्ञात ड्रोन, मचा हड़कंप
Published at : 20 Nov 2023 04:19 PM (IST)
Tags:
Manipur
Indian Air Force
UFO
Drone
Manipur Violence
INDIA
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
Más historias