18 de enero de 2025

Extraterrestres

Informaciones Exclusivas sobre extraterrestres y ovnis en todo el mundo.

यूनिवर्सिटी के बाहर क्रैश हुआ UFO! स्टूडेंट हैरान, सामने आई PHOTOS

यूनिवर्सिटी के बाहर क्रैश हुआ UFO! स्टूडेंट हैरान, सामने आई PHOTOS

Credit- Jam Press, Pexels एक यूनिवर्सिटी के बाहर यूएफओ क्रैश होने का दावा किया जा रहा है. जिससे यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट काफी हैरान हैं. मामला स्पेन की राजधानी मैड्रिड का है. यहां अल्काला यूनिवर्सिटी में एनवायरमेंटल साइंसेज फैकल्टी के लॉन में एक अज्ञात चीज मिली है. मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 23 अक्टूबर

Credit- Jam Press, Pexels

एक यूनिवर्सिटी के बाहर यूएफओ क्रैश होने का दावा किया जा रहा है. जिससे यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट काफी हैरान हैं.

मामला स्पेन की राजधानी मैड्रिड का है. यहां अल्काला यूनिवर्सिटी में एनवायरमेंटल साइंसेज फैकल्टी के लॉन में एक अज्ञात चीज मिली है. 

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 23 अक्टूबर की शाम को हुई है. इसकी तस्वीरें देख लोग सोशल मीडिया पर भी हैरानी जता रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो में स्टूडेंट को क्रैश साइट पर जाते देखा गया. रात का वक्ता था. साथ ही अज्ञात चीज से धुंआ निकल रहा था.

कैमरा पकड़ने वाला शख्स बोलता है, ‘देखो, दोखो. ये नहीं हो सकता…’ कई अन्य तस्वीरें भी सामने आईं. जिनमें यूएफओ जैसी दिखने वाली चीज जमीन में धंसी हुई नजर आ रही है.

हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये अज्ञात चीज स्टूडेंट ही यहां पर लाए हैं या फिर ये दूसरी दुनिया से धरती पर आया है.

फिलहाल, यूनिवर्सिटी के हेड वायरल तस्वीरों के बारे में जानते हैं. लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है कि यूएफओ में वास्तव में एलियन था.  

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा, ‘सुबह के वक्त रिकॉर्ड किया गया ये वीडियो कई जगहों से हम तक पहुंचा है. आपने हमसे पूछा लेकिन हमें नहीं पता कि यह किस चीज से जुड़ा है.’

उसने आगे कहा, ‘हम उचित तरीके से इसकी जांच कर रहे हैं. जैसे ही हमारे पास अधिक जानकारी आएगी, हम इसे आप तक पहुंचाएंगे.’


ये भी देखें